Kannauj Murder, Father Kept Misleading The Police After Killing Daughter, Said It Was Suicide Later Confessed – Amar Ujala Hindi News Live – Kannauj Murder:बेटी के हत्यारे पिता को नहीं कोई मलाल, बोला
Kannauj News: बेटी की हत्या के बाद आरोपी पिता पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस पूछताछ में आत्महत्या की बात कहता रहा, जिसके बाद में वारदात कबूली। कहा कि मां-बेटी उससे झगड़ा करतीं थीं, इसलिए मार दिया।

kannauj murder case
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कन्नौज जिले में बेटी की हत्या करने के बाद पिता कई घंटे तक पुलिस को गुमराह करता रहा। पहले तो पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि बेटी ने आत्महत्या की है। जब पुलिस ने सिर में चोट देखी और मौके से वह कुल्हाड़ी बरामद की तो उसने हत्या कबूल कर ली।
बेटी की हत्या करने के बाद भी उसे कोई मलाल नहीं है। उसने बताया कि मां-बेटी मिलकर उससे झगड़ा करतीं थीं, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया है। शहर के मोहल्ला होली में बेटी पारुल की हत्या करने के बाद पुलिस ने पिता सुरेंद्र सिंह तोमर को पंचकुइया मंदिर के पास मोहल्ला शेखपुरा से गिरफ्तार कर लिया।

Comments are closed.