Kanpur: 600 Roadways Buses Will Run For Prayagraj Every Day Till 28 February – Amar Ujala Hindi News Live

रोडवेज की बसें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाशिवरात्रि पर संगम में होने वाले अमृत स्नान के लिए रोडवेज की ओर से पहले की तुलना में हर रोज डेढ़ गुना अधिक (करीब 600) बसें संचालित की जाएंगी। यह बसें शनिवार से चलना शुरू हो गई हैं और 28 फरवरी तक नियमित रूप से चलाई जाएंगी। शहर के तीन स्थानों से श्रद्धालुओं को हर दस मिनट में प्रयागराज के लिए बस मिले इसके लिए अनुबंधित बसों को भी लगाया जाएगा।

Comments are closed.