Kanpur: 79.9 Percent Votes Cast In Bar Association Elections, Ballot Boxes Sealed Under Tight Security – Amar Ujala Hindi News Live
मतदाताओं को लाने के लिए लगाए ई-रिक्शा
बूथ नंबर 1 के बुजुर्ग मतदाताओं को जिस द्वार से प्रवेश दिया जा रहा था उसी द्वार से उनकी निकासी भी थी। हालांकि बूथ नंबर 2 से 15 तक के मतदाताओं को निकास के लिए डीएवी इंटर कॉलेज के पास स्थित पार्किंग से बाहर निकलने के लिए विशेष निकास द्वार बनाया गया था। यहां से निकलकर अधिवक्ता मधुबन चौराहे से होते हुए कचहरी लौट रहे थे। अधिवक्तओं की सुविधा के लिए कचहरी तक छोड़ने व लाने के लिए एक प्रत्याशी द्वारा ई-रिक्शा की व्यवस्था भी की गई थी।

Comments are closed.