
मुठभेड़ के बाद शातिर गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुजैनी पुलिस ने बुधवार रात कार चोरी के आरोपी को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। मुठभेड़ गुजैनी थानाक्षेत्र के कैंधा पुल के पास हुई। इसमें पुलिस की गोली आरोपी के दाएं पैर में घुटने से नीचे लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पकड़ा गया युवक हदरोई के कछोना थानाक्षेत्र के दीननगर निवासी सौरभ राठौर है। आरोप है कि उसने तात्याटोपे नगर से कार चोरी कर नेपाल में बेची है।

Comments are closed.