Kanpur: Angry Lover Attacks Woman With Sharp Weapon After She Talks On Mobile – Amar Ujala Hindi News Live

अस्पताल में भर्ती महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोबाइल पर किसी और से बात करने के शक में गुजैनी निवासी प्रेमी ने चार बच्चों की मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो वह भाग गया। पड़ोसियों ने महिला के बेटे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायल महिला को निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हैलट भेज दिया गया।
गोविंदनगर थाना क्षेत्र की गुजैनी कच्ची बस्ती निवासी 38 वर्षीय महिला के चार बेटे हैं। डेढ़ वर्ष पूर्व पति की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद से महिला 17 वर्षीय बड़े बेटे के साथ दादानगर स्थित प्लास्टिक फैक्टरी में काम करती है। बड़े बेटे ने बताया कि मां पहले मजदूरी करती थी, तभी उसकी मुलाकात राजमिस्त्री सुरेश से हुई थी। पिता की मौत के बाद अविवाहित सुरेश उन लोगों के साथ ही रहने लगा। बेटे के मुताबिक सुरेश, मां पर शक करता था। कई बार मां को फोन पर बात करता देख मारपीट भी करता था।

Comments are closed.