Kanpur: Businessman Cheated Of Rs 1.30 Crore, Accused Of Selling Land With The Help Of Fake Documents – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Jan 1, 2025 {“_id”:”67755082ff1c8b81f30c2310″,”slug”:”kanpur-businessman-cheated-of-rs-1-30-crore-accused-of-selling-land-with-the-help-of-fake-documents-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: करोबारी से 1.30 करोड़ रुपये की ठगी, फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन बेंचने का आरोप, रिपाेर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया यह भी पढ़ें Delhi: महिला संग चार साल किया दुष्कर्म, कराया गर्भपात; जानें… Apr 1, 2025 बरनाला आईटीआई में लगे मुर्दाबाद के नारे Feb 6, 2025 नवाबगंज निवासी कारोबारी विकास बंसल से जालसाज ने जमीन बेचने का झांसा देकर 1.30 करोड़ रुपये हड़प लिए। कोर्ट के आदेश पर स्वरूपनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बंसल भगवती पेट्रो टेक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक है। उनके अनुसार कैंट के हैरिसगंज निवासी सिद्धार्थ स्ट्रक्चरल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आयुष गुप्ता ने अपने 418 वर्गमीटर प्लाट के लिए संपर्क किया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं उन्होंने आयुष को बीस लाख रुपये बतौर एडवांस चेक के जरिए दिए। अनुबंध पत्र में तय हुआ कि जमीन पर बारह फ्लैटों का निर्माण विकास बंसल करेंगे, जिसमें से आठ फ्लैट उन्हें और चार फ्लैट आयुष को मिलेंगे। फ्लैटों की बिक्री दोनों मिलकर करेंगे और किसी एक को यह अधिकार प्राप्त नहीं होगा। विकास का आरोप है कि एग्रीमेंट को नोटराइज कराने के लिए दोनों को कचहरी जाना था मगर आयुष ने दस्तावेजों को पहले नोटराइज कराकर मूल प्रति खुद रख ली। जब विकास ने मूल प्रति मांगी तो आयुष ने कहा कि जरूरत पड़ने पर दे देगा। विकास के मुताबिक उन्होंने 1.30 करोड़ की पूंजी लगाकर फ्लैटों का निर्माण कराया। आरोप है कि जब फ्लैट बन गए तो आयुष ने एग्रीमेंट को मानने से इंकार कर दिया और सारे फ्लैट खुद ही बेचने शुरू कर दिए। जब विकास ने अपना पैसा मांगा तो धमकाया। इंस्पेक्टर स्वरूपनगर सूर्यबली पांडेय ने बताया कि मामले में दोनों पार्टियों से दस्तावेज मांगे गए हैं। उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। Source link Like0 Dislike0 21624400cookie-checkKanpur: Businessman Cheated Of Rs 1.30 Crore, Accused Of Selling Land With The Help Of Fake Documents – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.