{“_id”:”672b869304943ee98b0727b2″,”slug”:”kanpur-collect-22-gb-data-in-one-minute-with-iit-s-device-2024-11-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: आईआईटी की डिवाइस से एक मिनट में एकत्र करें 22 जीबी डाटा, इतनी है कीमत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 06 Nov 2024 08:42 PM IST
Kanpur News: आईआईटी की मदद से तैयार हुई डिवाइस से प्रति मिनट 22 जीबी तक डाटा एकत्र किया जा सकेगा। इसकी कीमत महज तीन लाख रुपये होगी।
आईआईटी कानपुर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आईआईटी में इंक्यूबेटेड स्टार्टअप चक्रा इमेजर की मदद से अब एक मिनट में 22 जीबी डाटा एकत्र किया जा सकता है। इंक्यूबेटेर शुभम पांडे ने बताया कि आने वाले समय में केवल साइबर क्राइम ही होंगे। ऐसे में डाटा के विश्लेषण की मदद से ही हैकर्स को पकड़ा जा सकेगा। किसी भी साइबर क्राइम में डाटा को एकत्र करना बड़ी चुनौती है। कहा कि अभी तक जो विदेशी डिवाइस उपलब्ध हैं वे ऐसा करने का 12 से 17 लाख रुपये तक लेती हैं।
इनकी स्पीड 30 जीबी प्रति मिनट होती है। शुभम ने कहा कि जो डिवाइस आईआईटी की मदद से तैयार हुई है उसमें प्रति मिनट 22 जीबी तक डाटा एकत्र किया जा सकेगा। इसकी कीमत महज तीन लाख रुपये होगी। शुभम ने कहा कि एकत्र डाटा को एनालाइज करना लोगों के बस का नहीं है। इसके चक्रा एनालाइजर तैयार किया है। इसमें एआई एजेंट हैं जो मिनटों में डाटा को एनालाइज कर देंगे।
Comments are closed.