Kanpur: Daughter Applied For Job In Place Of Dead Father By Making Fake Documents, Mother Filed Report – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर विकास प्राधिकरण में काम करने वाले जूही बंबुरिया निवासी बाबूराम की 2022 में मौत हो गई। उनकी मौत के बाद जब पत्नी मंजू वर्मा के कहने पर बेटे अनुराग ने नौकरी के लिए आवेदन किया। पता चला कि मृतक आश्रित कोटे में नौकरी पाने के लिए उनकी बेटी हेमा ने भी आवेदन कर रखा था।
पूछताछ कराई तो पता चला कि उसने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर आवेदन किया था। जानकारी होने पर मां मंजू ने बेटी हेमा, देवर व ननद समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मंजू ने बताया कि उनके चार बच्चे अनुराग, अंकिता, हेमा व तनु है। पति से विवाद के बाद अनुराग और अंकिता उनके साथ जबकि हेमा व तनु पति के साथ रहने लगीं। जुलाई 2022 में पति की मौत हो गई। इसके बाद बेटे ने नौकरी के लिए आवेदन किया।
इस दौरान उन्हें पता चला कि बेटी हेमा ने चाचा व बुआ के साथ मिलकर नौकरी पाने के बाबूराम की पत्नी के तौर पर उनके नाम की जगह पर सिया दुलारी नाम लिखा दिया। सिया दुलारी उनके पति की मां का नाम है। मंजू ने कोर्ट के माध्यम से जूही थाने में बेटी व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.