Kanpur: Fir Filed Against 50 People Including Former Minister Of Press Club For Land Grabbing – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
प्रेस क्लब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता के भाई नीरज अवस्थी को किदवईनगर पुलिस ने रविवार रात हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ एक मुस्लिम विधवा ने जमीन कब्जाने का आरोप लगाकर किदवईनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस कमिश्नर से पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद उसकी तहरीर पर किदवईनगर थाने में करीब पचास अज्ञात पर भी रिपोर्ट दर्ज हुई है।
जूही लाल कलोनी निवासी राबिया बेगम के मुताबिक उसके पति की चार साल पहले मौत हो गई है। घर के सामने 530 गज का भूखंड संख्या डब्ल्यू वन साकेत नगर पति के नाम पर नाम पर पंजीकृत है। पति की मृत्यु के बाद उस संपत्ति पर उनका अधिकार है लेकिन नीरज अवस्थी, प्रदीप श्रीवास्तव पूर्व उपाध्यक्ष प्रेस क्लब तथा उनका साथी मुंतज़िर अंसारी ने 50 पत्रकारों के माध्यम से दबाव बनाकर उस संपत्ति पर कब्जा कर रखा है। वह वहां किरायदार बसाकर उगाही करते है।

Comments are closed.