Kanpur: Inspector Who Went To Visit Vankhandeshwar Temple Fainted And Fell On The Floor, Died – Amar Ujala Hindi News Live
Kanpur News: वनखंडेश्वर मंदिर में दर्शन करने गए एक दरोगा बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर के सीसामऊ थानाक्षेत्र में सावन के चौथे सोमवार पर वनखंडेश्वर मंदिर में दर्शन करने गए एक दरोगा गश खाकर फर्श पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने पर उन्हें हैलट में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मूलरूप से बिजनौर के तबीबपुर धुंधली निवासी दरोगा पंकज कुमार राठी वर्तमान में अर्मापुर थाने में तैनात थे। शहर में वह सीसामऊ थाना परिसर में स्थित आवास में रहते थे। परिवार में पत्नी विधि और रिटायर्ड दारोगा पिता रघुवीर सिंह राठी हैं। साले पारस सिंह ने बताया कि वह शराब के लती थे। बीते डेढ़ साल से वह लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे।
इसी वजह से वह डिप्रेशन में चल रहे थे। बीमारी की वजह से करीब एक महीने से वह ड्यूटी पर भी नहीं जा रहे थे। सोमवार को वह वनखंडेश्वर मंदिर में गश खाकर गिर पड़े। उन्हें हैलट ले जाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पहुंचे परिजन पोस्टमार्टम के बाद उनका शव पैतृक घर ले गए। थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया कि पंकज कई महीनों से बीमार चल रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने की मौत की वजह बताई गई है।

Comments are closed.