Kanpur: Kda’s Bulldozer Roared, Freed Land Worth 73 Crores From Encroachment – Amar Ujala Hindi News Live

केडीए का बुलडोजर गरजा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर 73 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त करवाई। कार्रवाई के दौरान टीम ने सड़क के दोनों ओर के अतिक्रमण भी ढहा दिए। बारासिरोही में ग्राम समाज की करीब पांच बीघा भूमि कब्जामुक्त कराई गई। गंगागंज, पनकी में भी बुलडोजर से ग्राम समाज की तीन बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान अतिक्रमण की जद में आ रही बाउंड्रीवॉल व मकान को ढहा दिया गया। टीम ने शताब्दी नगर में केस्को चौराहे से गंगागज चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर तक अतिक्रमण ध्वस्त कराए। गंभीरपुर चौराहे से बारासिरोही तक सड़क के दोनों ओर एक किलोमीटर क्षेत्र के अवैध कब्जे गिराए गए। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता सीबी पांडेय, अमीन रामलाल, रमेश प्रजापति, मनोज कुशवाहा, सुपरवाइजर व सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे।
फिर हुआ कब्जा तो दर्ज होगी प्राथमिकि
इस दौरान केडीए जोन-2 के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) रवि प्रताप सिंह ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की निगरानी के लिए अमीन व सुपरवाइजर की टीम गठित की गई है। दोबारा अतिक्रमण करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है। बताया कि कब्जामुक्त कराई गई ग्राम सभा की आठ बीघा जमीन की कीमत करीब 73 करोड़ रुपये है। अभियान आगे भी चलता रहेगा।

Comments are closed.