
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सचेंडी के एक युवक ने नाबालिग की गर्दन पर चाकू रख दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने दो साल के छोटे भाई की हत्या करने व उसे जबरन उठा ले जाने की धमकी देकर डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। आरोप है कि युवक की धमकियों के डर से पीड़िता अपनी मां के खाने में नशीली दवा मिला देती थी।
इसके बाद युवक घर में आता था। दवा की पुड़िया मिलने के बाद पीड़ित नाबालिग ने घटना की जानकारी दी। मां ने आरोपी के खिलाफ सचेंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
महिला ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी हाईस्कूल में पढ़ती है। गांव का एक युवक बेटी से डेढ़ साल से डरा-धमकाकर शारीरिक शोषण कर रहा है। आरोपी की धमकियों से सहमी बेटी से जो भी आरोपी कहता था, बेटी वही करती थी। आरोपी की धमकियों से डरकर बेटी अब रिश्तेदार के घर रहने को मजबूर हैं। सचेंडी थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो, मारपीट समेत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

Comments are closed.