Kanpur Suicide Businessman Commits Suicide By Hanging Himself After A Heated Argument With His Female Friend – Amar Ujala Hindi News Live

kanpur suicide
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में मैट्रिमोनियल वेबसाइट संचालक ने रविवार देर रात महिला मित्र से वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान मां की चुनरी से फंदा लगाकर जान दे दी। रविवार देर रात हुई घटना की सूचना पाकर पहुंची नजीराबाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।
इसमें संचालक के मोबाइल फोन से रात एक बजे आखिरी कॉल महिला मित्र की मिली। मृतक का फोन कब्जे में भी ले लिया है। नजीराबाद क्षेत्र के कौशलपुरी निवासी अर्पित सर्राफ (28) अपनी मां नीलम के साथ मिलकर सद्गुरु नामक मैट्रिमोनियल वेबसाइट चलाते थे।

Comments are closed.