Kanpur: Three More Criminals Of The Gang That Helps Failed Students Pass Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में फर्जी अंक तालिका बनाने व फेल को पास कराने के मामले में पुलिस ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक, एक सेवानिवृत कर्मचारी और एक कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 22 ब्लैंक अंक मार्कशीट, तीन पैन ड्राइव, बार काउंसिल का एक कार्ड, सारिणीयन पंजिका और तीन मोबाइल फोन, क स्कूटी बरामद हुई हैं। इस मामले में अब तक पुलिस छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
कल्याणपुर पुलिस ने सीएसजेएमयू के फेल छात्र नेहाल हुसैन रिजवी की अंक तालिका में फेर बदल कर रिकॉर्ड रूम के चपरासी जगदीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पास कर दिया था। मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस ने पहले घटना के मास्टरमाइंड चपरासी जगदीश व उसके साथी शिवकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद आरोपी आशीष राय को जेल भेजा गया।

Comments are closed.