Kanpur: Treatment Was Done By Selling Cattle, Yet The Gang Misdeed Victim Died – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में महाराजपुर की सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग की सोमवार को इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पिता ने मवेशी बेचकर और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर निजी अस्पताल में बेटी का इलाज करा रहे थे। 30 अगस्त को गांव के ही चार युवकों ने नाबालिग के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। इससे आहत नाबालिग ने कीटनाशक पी लिया था। पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल जेल भेज चुकी है।
महाराजपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान ने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी क्षेत्र एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। बीते 30 अगस्त को देर रात घर के बाहरी हिस्से में बने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। जबकि, वह पत्नी और बड़े बेटे के साथ भीतर आंगन में सो रहे थे। रात करीब 12ः30 बजे गांव के ही इरफान उर्फ काकू, इजराइल, राजा उर्फ इस्लाम और इमरान वहां पहुंचे। मौका पाकर इमरान उर्फ काकू कमरे में घुस गया और बेटी को दबोच कर दुष्कर्म किया। उसके शोर मचाने पर माता-पिता बाहर निकले तो काकू को पकड़ लिया, लेकिन वह दोनों को धक्का देकर भाग गया। उसके साथ ही घर के बाहर मौजूद इजराइल, राजा उर्फ इस्लाम और इमरान भी धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इस दौरान काकू का मोबाइल फोन मौके पर ही छूट गया था। किसान की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धारा व पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर घटना और फिर धमकी से आहत
नाबालिग ने 31 अगस्त की दोपहर कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे हैलट में भर्ती कराया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद सिविल लाइंस स्थित लीलामणि हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां पर इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाएंगे
मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व अन्य गंभीर धाराओं में दो सितंबर को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। जल्द ही मामले में मौत की धारा भी बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए जल्द आरोप पत्र दाखिल होगा। जल्द चारों को कड़ी सजा दिलाने की हर संभव प्रयास किया जाएगा। – श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी पूर्वी

Comments are closed.