Kanpur: Two Cyber Fraudsters Arrested From Jharkhand For Duping An Iron Trader Of Rs 14.50 Lakh – Amar Ujala Hindi News Live
क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम ने लोहा कारोबारी से ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को झारखंड राज्य से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने कारोबारी से सीयूजीएल गैस कनेक्शन नवीनीकरण कराने का झांसा देकर 14.50 लाख रुपये ठग लिए थे। आरोपियों के पास से यूसीजीएल का डेटा, 16 मोबाइल, 10 क्रेडिट कार्ड व एक कार किया बरामद की गई है। साथ ही इनके एक दर्जन से अधिक बैंक खातों में जमा 50 लाख रुपये फ्रीज करा दिए हैं। पुलिस अब टीम के सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Comments are closed.