Kanpur: Two Perfume Traders Caught Smuggling Sandalwood In The Name Of Havan Samagri – Amar Ujala Hindi News Live

पकड़े गए चंदन तस्कर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीसामऊ पुलिस ने हवन सामग्री के नाम पर चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले कन्नौज के दो इत्र कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास 1.13 कुंतल चंदन की लकड़ी बरामद की है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया कि मंगलवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान टाटमिल की ओर से जरीब चौकी चौराहे की तरफ आ रही एक संदिग्ध कार को रोका गया।
तलाशी में कार से पांच बोरियों में 113 किग्रा चंदन की लकड़ी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम कन्नौज के अजयपाल कन्नौज रोड निवासी जीशान वारसी और आकिब बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी इत्र का कारोबार करते हैं। वह हवन सामग्री के नाम पर चंदन की लकड़ी की तस्करी करते थे। वे दोनों ट्रांसपोर्ट नगर से चंदन की लकड़ी लेकर कन्नौज जा रहे थे। यह चंदन की लकड़ी ट्रांसपोर्ट नगर में कहां से आती है। इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कन्नौज में आपराधिक मुकदमे और गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है।

Comments are closed.