Kanpur Weather Update Mercury Crosses 41 Maximum Temperature Record Made After 10 Years – Amar Ujala Hindi News Live – Kanpur Weather Update:पारा 41 पार…अधिकतम तापमान का 10 साल बाद बना रिकॉर्ड, विभाग का अलर्ट
Kanpur Temperature Today: कानपुर में अधिकतम तापमान ने सोमवार को 10 साल बाद रिकॉर्ड बनाया है। सीएसए की मौसम वेधशाला में 21 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके पहले वर्ष 2015 में 21 अप्रैल को भी 41.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।
वहीं, एयरफोर्स मौसम केंद्र में लगातार दूसरे दिन 42.4 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि राजस्थान के थार मरुस्थल से होकर आने वाली गर्म हवाएं धीरे-धीरे तपिश और बढ़ाएंगी। इस दौरान अगर बंगाल की खाड़ी की तरफ से हवाएं अधिक नमी लेकर आईं तो माहौल में उमस बढ़ जाएगी।

Comments are closed.