Kanpur: Wife Of Crpf Personnel Dies, Allegation Of Murder By Poisoning – Amar Ujala Hindi News Live – Kanpur:सीआरपीएफ कर्मी की पत्नी की मौत, जहर देकर हत्या का आरोप, मायका पक्ष बोला
बर्रा थानाक्षेत्र में सीआरपीएफ कर्मी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर प्रताड़ित करने व जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बर्रा के हरदेवनगर निवासी चंद्र विक्रम सिंह भदौरिया सीआरपीएफ में झारखंड में तैनात हैं। 19 वर्ष पहले 6 दिसंबर 2006 को उन्होंने बर्रा की रहने वाली रीना सिंह (42) से शादी की थी।

Comments are closed.