Kanpur: Woman Accuses Husband Of Stealing Atm And Withdrawing Rs 2 Lakh, Fir Lodged – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Sep 16, 2024 यह भी पढ़ें Heavy Rain Warning In Four Districts Including Dehradun… Jul 2, 2025 YES SECURITIES Launches Wize Whispers Quiz: A Fun-Filled… Nov 13, 2024 {“_id”:”66e72753f15f449d8f0a5142″,”slug”:”kanpur-woman-accuses-husband-of-stealing-atm-and-withdrawing-rs-2-lakh-fir-lodged-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मेरा पति चोर है: एटीएम कार्ड से खाली कर दिया खाता, बैलेंस चेक करने के बाद पूछा तो धमकी देता है”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Mon, 16 Sep 2024 12:23 AM IST कानपुर में महिला ने पति पर एटीएम चुराकर दो लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है। साथ ही पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार कानपुर के जाजमऊ में एक महिला ने अपने पति पर उनका एटीएम चुराकर खाते से कई बार में करीब दो लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर जाजमऊ पुलिस जांच कर रही है। जाजमऊ के ओमपुरवा की रहने वाली आफरीन खान के अनुसार उन्होंने अप्रैल महीने में अपना बैंक खाता खुलवाया था। एटीएम कार्ड भी जारी कराया लेकिन उसका पिन जारी नहीं कराया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं हालांकि उनके पति चांद खान ने एटीएम कार्ड चुराकर पिन जनरेट कर धीरे-धीरे खाते से रुपये निकालने शुरू कर दिए। कुछ दिन पहले जब उन्होंने खाते का बैलेंस चेक किया तो उसमें मात्र 448 रुपये ही बचे थे। पति से पूछा तो वह धमकाने लगा। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। Source link Like0 Dislike0 15207600cookie-checkKanpur: Woman Accuses Husband Of Stealing Atm And Withdrawing Rs 2 Lakh, Fir Lodged – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.