Kanwar Yatra 2024 Amount Of Three Crore Rupees Has Been Sanctioned After Cm Dhami Order – Amar Ujala Hindi News Live

कांवड़ यात्रा (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन ने कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को बनाने के लिए तीन करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर कर इसे हरिद्वार के जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दिया है। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए थे।
उन्होंने यह भी कहा था कि गत वर्ष की कांवड़ यात्रा में आए शिव भक्तों की संख्या एवं व्यवस्थाओं के दृष्टिगत इस वर्ष कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
UCC: सीएम धामी बोले- जनता से किए वादे को निभाया, उत्तराखंड में अक्तूबर से लागू होगा यूसीसी कानून
इस संबंध में अपर सचिव शहरी विकास नितिन भदोरिया ने जिलाधिकारी हरिद्वार को संबोधित शासनादेश में स्पष्ट किया है कि कांवड़ मेला-2024 की व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों से प्राप्त धनराशि की मांग के सापेक्ष धनराशि वित्तीय नियमों के अंतर्गत ही खर्च की जाए।

Comments are closed.