Kanwar Yatra 2024 Dm Order For Schools Closed From July 27 To 2 August In Haridwar – Amar Ujala Hindi News Live

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरिद्वार में 27 जुलाई से दो अगस्त तक एक से कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। कांवड़ यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। डीएम धीरज सिंह ने कहा कि शहर में भीड़ बढ़ने लगी है इसलिए स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र और कॉलेज भी बंद रहेंगे।
Trending Videos
बता दें कि कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। शिवभक्त भी बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं। लेकिन आज से पंचक लगने के कारण कम लोग कांवड़ उठाएंगे। लेकिन पंचक खत्म होने के बाद 28 जुलाई से कांवड़ यात्रा फिर से जोर पकड़ेगी। माना जा रहा है कि पंचक के बाद अधिक भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में रास्ते बंद होने के चलते स्कूल कॉलेजों तक पहुंचना मुश्किल होता है। इसलिए जिला प्रशास ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।
#WATCH | Uttarakhand: Haridwar DM Dhiraj Singh says, “Given the increase in devotees in the Kanwar Yatra all schools, Anganwadi centres, and colleges will remain closed from 27th July to 2nd August in the district…” pic.twitter.com/ZIqV7fM0Kf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2024
Comments are closed.