Kanwar Yatra 2024 More Than 27 Lakh Devotees Take Gangajal From Haridwar In Four Days Photos – Amar Ujala Hindi News Live
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पहले दिन 2.40 लाख और दूसरे दिन चार लाख कांवड़िए पहुंचे थे। तीसरे दिन छह लाख कांवड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल भरकर रवाना हुए थे। बृहस्पतिवार को शाम छह बजे तक 15 लाख शिवभक्त गंगाजल भरकर रवाना हो गए।
Uttarakhand Weather: देहरादून में कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद
Trending Videos
अब तक 27 लाख 40 हजार कांवड़ यात्री पहुंच चुके हैं। जिले में 60371 छोटे-बड़े वाहनों ने प्रवेश किया है। अलग-अलग गंगा घाटों से गंगा में डूबने से नौ कांवड़ यात्रियों को एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीम ने बचाया है।
कांवड़ यात्रा में इस बार दिल्ली के कुल 10 लोगों ने नोटाें की कांवड़ बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पिछले चार वर्ष से कांवड़ लेने आ रहे इस समूह के सदस्यों का कहना है कि हर वर्ष वह अलग-अलग रंग और स्वरूप के साथ कांवड़ लेने आते हैं।
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की मन्नत पूरी होने पर मेरठ के महादेव सेक्टर निवासी अरुण कुमार ने कांवड़ उठाई। अरुण कुमार ने बताया कि उसने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की मन्नत भगवान भोलेनाथ से मांगी थी, जो पूरी हुई।

Comments are closed.