Kanwar Yatra 2024 Special Booking Counter Will Be Set Up For Kanwariyas At Yog Nagari Railway Station Rishikes – Amar Ujala Hindi News Live

कांवड़ यात्रा (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कांवड़ मेले के दौरान योगनगरी रेलवे स्टेशन पर बुकिंग के लिए एक विशेष काउंटर लगाया जाएगा। काउंटर 24 घंटे खुला रहेगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए आरपीएफ के 100 अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे।
Trending Videos
बुधवार को उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल डीआरएम राजकुमार सिंह ने योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। कांवड़ यात्रा के दौरान स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरपीएफ के 100 जवान अतिरिक्त तैनात किए जाने की बात कही। डीआरएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ बढ़ते ही स्टेशन पर बुकिंग के लिए एक विशेष काउंटर खोला जाएगा जो 24 घंटे खुला रहेगा।
स्टेशन प्रबंधक एसके शर्मा ने बताया कि योग रेलवे स्टेशन से कांवड़ एक्सप्रेस भी संचालित होगी। एक्सप्रेस 29 जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगी। कांवड़ एक्सप्रेस का परिचालन 29 जुलाई से 2 अगस्त तक दिल्ली, 3 से 5 अगस्त तक बरेली और 6 से 19 अगस्त तक लखनऊ के लिए किया जाएगा। यह विशेष गाड़ी योगनगरी से शाम 8.35 पर हर दिन चलेगी। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर अन्य सभी व्यवस्थाएं भी चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए।

Comments are closed.