Kapil Dev Said Gavaskar And Ravi Shastri Are There To Talk My Chapter Of Cricket Is Over – Amar Ujala Hindi News Live – Up:आगरा में कपिल देव ने कहा

कपिल देव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप के हीरो कपिल देव शनिवार को एक कार्यक्रम में आगरा आए। इस दौरान उन्होंने सवालों के जवाब अपने हरफनमौला अंदाज में बेबाकी से दिए। उन्होंने कहा कि मैंने क्रिकेट को जिया है, लेकिन अब मैं क्रिकेट खेलना छोड़ चुका हूं। मेरे घर में कोई भी क्रिकेट की तस्वीर नहीं है। यह बात मानना लोगों के लिए मुश्किल होता है लेकिन ये सच है।
कपिल देव ने कई सवालों का जवाब देते समय घुमाया भी और सामने से ही प्रश्न कर उसका जवाब कहला दिया। जब कपिल देव से पूछा गया कि क्रिकेट से जुड़ा उनका कोई अहम पल हो तो बताएं। उन्होंने कहा मेरे लिए भारत के लिए खेलना ही सबसे बड़ा पल है।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट का मेरा अध्याय खत्म हो गया, अब मैं उसकी बात नहीं करता। उसके लिए सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री है। मैं जब भी गावस्कर से मिलता हूं तो कहता हूं कि तुमने 20 साल क्रिकेट खेला अब 40 साल उसकी बात करोगे, इसलिए तुम्हें सलाम करता हूं। मैं नहीं कर सकता।
Comments are closed.