Kapurthala Businessman Showing His Richness On Social Miscreants Targeted Him – Amar Ujala Hindi News Live

कपूरथला मोबाइल शोरूम में फायरिंग करने वाले बदमाश।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के कपूरथला में बीते दिनों मोबाइल शोरूम पर फायरिंग की घटना हुई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दोनों शूटरों को गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन इस घटना के बाद कारोबारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसका असर ये भी हो रहा है कि कारोबारी अब सोशल मीडिया पर अपनी ब्रांडिंग करने से गुरेज कर रहे हैं।
डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये सोशल मीडिया में ‘रईसी’ दिखाना कपूरथला के एमआईसी मोबाइल शोरूम मालिक को महंगा पड़ गया। लग्जरी लाइफ स्टाइल, फॉरेन टूर और कार कलेक्शन की फोटो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट व अपलोड करना मुख्य कारण बना, क्योंकि एमआईसी मालिक का मोबाइल शोरूम कपूरथला ही नहीं, बल्कि साथ लगे जिलों में भी काफी मशहूर है। शोरूम की विभिन्न स्कीमों के लिए विभिन्न सोशल मीडिया इंफ्यलुंर्स का शोरूम विजिट करके एक-एक चीज को बारीकी से दिखाना ही कौशल चौधरी गैंग के गुर्गों की आंखों में चढ़ गया, जिससे उनके पूरे परिवार की जान पर बन आई।
पुलिस जांच में सामने आया कि आए दिन मोबाइल शोरूम मालिक की ओर मोबाइल कलेक्शन की नई रेंज के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के ऑफर्स और गिफ्ट्स की घोषणा के वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाते थे। शोरूम पर रंगदारी के लिए फायरिंग की घटना से करीब तीन-चार सप्लाई पहले ही शोरूम मालिक ने नई गाड़ी खरीदी थी, जिसके कुछ पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसके अलावा महंगी लग्जरी गाड़ियों की कलेक्शन और गैराज में खड़ी विभिन्न गाड़ियों के पिक्स भी सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किए गए। एक के बाद एक नई लग्जरी कार कलेक्शन, फॉरेन टूर की पिक्स अपलोड करना ही पूरे परिवार के लिए परेशानी बन गया।

Comments are closed.