Kapurthala Man Dies In Philippines Family Appeals To Sant Seechewal To Bring Dead Body To India – Amar Ujala Hindi News Live

संत सीचेवाल से मृतक कुलदीप लाल का शव लाने की गुहार लगाता परिवार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के गांव मेवा सिंह वाला के एक व्यक्ति की मनीला (फिलीपींस) में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। अब मृतक कुलदीप लाल का शव भारत लाने के लिए परिवार को प्रताड़ना सहना पड़ रही है। क्योंकि जो व्यक्ति कुलदीप को अपने साथ फिलीपींस लेकर गया था वह उसके परिवार से शव भेजने के बदले उनका घर उसे देने की मांग कर रहा है।
कुलदीप लाल की विधवा पत्नी भजन कौर ने बताया कि उसका पति 19 महीने पहले मनीला गया था। वह गांव के बलदेव सिंह और उसकी पत्नी मंजीत कौर के रेस्टोरेंट में काम करने गया था। बलदेव सिंह ही कुलदीप लाल को अपने साथ फिलीपींस ले गया था। पीड़ित परिवार ने संत बलबीर सिंह सीचेवाल से मांग कुलदीप का शव भारत लाने की गुहार लगाई है।
मृतक के अंतिम संस्कार को तरस रहा परिवार
भजन कौर की बेटी कुलबीर कौर ने बताया कि उनके पिता की 15 अगस्त को मनीला में मौत हो गई थी। बलदेव सिंह उन पर कुलदीप लाल का शव भारत भेजने के बदले गांव में स्थित दो मरले का मकान उसे देने का दबाव बना रहा है। उनके मकान की कीमत तीन लाख से ज्यादा नहीं है, लेकिन फिर भी उनसे सिर ढकने का आखिरी सहारा भी छीनने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित परिवार कुलदीप लाल का अंतिम संस्कार करने के लिए भी तरस रहा है।
घरवालों से कुलदीप की बात नहीं होने देता था बलदेव सिंह
कुलदीप लाल घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिसंबर 2022 में बलदेव सिंह के माध्यम से विदेश गया था। बलदेव सिंह की पत्नी मंजीत कौर ने अच्छे वेतन और उज्ज्वल भविष्य का वादा करते हुए कुलदीप लाल को उनके साथ जाने के लिए मना लिया, लेकिन जब वह विदेश पहुंचे तो हालात बद से बदत्तर हो गए। भजन कौर के मुताबिक मालिक बलदेव सिंह ने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और उसे अपने घरवालों से बात भी नहीं करने देता था। इस कारण गांव में रहने वाले परिवार के सदस्यों का कुलदीप लाल से संपर्क टूट गया था।

Comments are closed.