
पुलिस हिरासत में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
कपूरथला के गांव बिशनपुर जट्टां के नजदीक दो दिन पहले तेजधार हथियारों से व्यक्ति की बेरहमी से हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में दो आरोपियों की पहचान की गई है, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह और आकाशदीप के तौर पर हुई है। आकाशदीप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपी की तलाशी की जा रही है।
एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई है। मृतक ओंकार सिंह पर वर्ष 2015 में गांव की एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला थाना कोतवाली में दर्ज हुआ था। मामले में उसे सजा भी हुई थी। बाद में पीड़ित बच्ची की मौत हो गई थी। इसी रंजिश के चलते बच्ची के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ओंकार सिंह (46) की हत्या की है।
एसएसपी ने बताया कि 28 अगस्त की रात 9 बजे के करीब उनको कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि गांव बिशनपुर जट्टां के नजदीक एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जांच में मृतक की पहचान ओंकार सिंह निवासी गांव बिशनपुर जट्टां के रूप में हुई। तभी मृतक के बेटे सरवन सिंह के बयान दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सीआईए स्टाफ और टेक्नीकल टीम की मदद से जांच करने के उपरांत खुलासा हुआ कि उक्त मृतक ओंकार सिंह पर वर्ष 2015 में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला थाना कोतवाली में दर्ज हुआ था, जिसमें उसे 10 साल की सजा हो गई थी। हालांकि ओंकार सिंह को कोरोना समय के दौरान उसकी सजा समाप्त कर बरी कर दिया गया था। वहीं, ओंकार सिंह ने जिस नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म किया था, उसकी मौत हो गई थी। इसी गम के चलते बच्ची के पिता सोढ़ी का भी देहांत हो गया।
इसकी रंजिश नाबालिग बच्ची के भाई लवप्रीत सिंह पुत्र सोढ़ी निवासी गांव बिशनपुर जट्टां ने मन में रखी। लवप्रीत सिंह ने ओंकार सिंह के प्रति इसी रंजिश के चलते 28 अगस्त की रात मौका देख अपने एक साथी आकाशदीप के साथ मिलकर ओंकार सिंह की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी।
एसएसपी ने यह भी बताया कि हत्या के मामले में मृतक ओंकार सिंह के बेटे सरवन सिंह के बयान पर दो आरोपियों आकाशदीप निवासी गांव मजादपुर तथा लवप्रीत को नामजद कर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी आकाशदीप उर्फ़ सोना पुत्र कश्मीर सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और मुख्य आरोपी लवप्रीत की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी से हत्या में इस्तेमाल दातर और बाइक भी बरामद कर लिया है।

Comments are closed.