Kapurthala News:भुलत्थ में भाजपा नेता की कोठी पर चली Jcb, हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने ढहाया – Kapurthala District Administration Demolished Kothi Of Bjp Leader After High Court Order

भाजपा नेता की कोठी पर चली जेसीबी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पंजाब के भुलत्थ में करतारपुर मुख्य सड़क पर गांव पंडोरी अराइयां स्थित भाजपा नेता अमनदीप सिंह गोरा गिल की कोठी को जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर जेसीबी से गिरा दिया। बुधवार की दोपहर को कोठी को गिराने की कार्रवाई शुरू की और कुछ ही पलों में कोठी मलबे के ढेर में तब्दील हो गई।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता की यह कोठी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जगह पर बनी थी। हाईकोर्ट ने कोठी को गिराने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद एडीसी जनरल अमरप्रीत कौर की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से भाजपा नेता अमनदीप सिंह गोरा गिल की कोठी को ढहा दिया। इस दौरान भाजपा नेता ने साथियों संग विरोध किया तो अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है।
बता दें कि भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने भाजपा नेता अमनदीप सिंह गोरा गिल की कोठी के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसके बाद अवैध इमारत को ढहाने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया था।
उधर, भाजपा नेता अमनदीप सिंह गोरा गिल ने कहा कि अब तो सुखपाल खैरा को ठंड पड़ गई होगी। एडीसी ने हाईकोर्ट का आदेश बताकर कोठी गिरा दी है लेकिन किसी ने भी आदेश की कॉपी नहीं दिखाई है। जितना धक्का कर सकते थे, उन्होंने कर लिया है। अब कोठी गिरा दी गई है। उन्हें बेघर कर दिया गया है। कोई बात नहीं वह और घर बना लेंगे।

Comments are closed.