Kapurthala Women And Her 10 Year Old Son Deport From Us Told Her Painful Story – Amar Ujala Hindi News Live

अपने बेटे के साथ लवप्रीत कौर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमेरिका में अवैध तरीके से गए और वहां से डिपोर्ट किए गए भारतीयों में 30 लोग पंजाब के हैं। पंजाब के 30 लोगों में कपूरथला की एक महिला और उसका 10 साल बेटा भी शामिल है, जो अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस लौटे हैं। कपूरथला के कस्बा बेगोवाल के गांव भदास से की महिला अपने बेटे के साथ घर लौटी तो उसके आंसू रुक नहीं रहे थे। लवप्रीत ने अपनी दर्द भरी कहानी बयां की लेकिन, वह सबकुछ बताने से डर भी रही थी। अमृतसर एयरपोर्ट से डीएसपी दलजीत सिंह और डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह के नेतृत्व में लवप्रीत अपने बच्चे के साथ घर लौटी।

Comments are closed.