Karauli: A Youth Arrested For Supplying Smack, 6.58 Grams Of Smack Along With Motorcycle And Mobile Seized – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में स्मैक की सप्लाई करने के आरोप में लांगरा थाना पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 6.58 ग्राम स्मैक, एक बिना नंबर की मोटर बाइक, 500 रुपये और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। पुलिस आरोपी भूरसिंह निवासी गढ़ी का गांव से स्मैक की सप्लाई को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी के तार बारां, झालावाड़ जिले के स्मैक तस्करों से जुड़े बताए जा रहे हैं।
लांगरा थाना अधिकारी बासुदेव बसवाल ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान करौली की तरफ से आती हुई एक मोटर बाइक पुलिस जाप्ता देख कर वापस मुड़ने लगी और हड़बड़ी में फिसलकर रोड पर गिर गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी करके आरोपी को रोककर उससे पूछताछ की। आरोपी की तलाशी के दौरान उसकी जेब से मोबाइल फोन, 500 रुपये एवं सफेद रंग की पारदर्शी पॉलीथिन की थैली में स्मैक निकली।
आरोपी से स्मैक की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो इकलेरा के पास से 10 ग्राम स्मैक खरीदकर लाया था, जिसके लिए 48000 हजार रुपये नकद दिए थे, जिसमें से कुछ स्वयं ने पी और कुछ को करौली में बेच दिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।

Comments are closed.