Karauli: Accused Absconding On Charges Of Attempt To Murder And Firing Is In Custody, Police Is Interrogating – Karauli News

15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
विस्तार
हत्या के प्रयास और फायरिंग के आरोप में सदर थाना पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को हिरासत में लिया है। सदर थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार पीड़ित अविकेश (29 वर्ष) निवासी रोडकला ने बताया कि 12 अगस्त को वह अपने घर लौट रहा था, तभी उसके पड़ोसी लाड़सिंह, उदय, हाकिम, रतिराम और अन्य लोग घर के सामने रास्ते को खोदने लगे। जब अविकेश की मां समंदर ने इसका विरोध किया, तो आरोपी गाली-गलौच करने लगे और झगड़ा करने के लिए तैयार हो गए। इस दौरान लाडसिंह ने हवाई फायर कर दिए।

Comments are closed.