Karauli Criminal Wanted In Assault And Kidnapping Case With Bounty Of 10 Thousand Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

मासलपुर थाना, करौली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
करौली में मासलपुर थाना पुलिस ने मारपीट और अपहरण के दो मामले में एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी तीन साल से फरार चल रहा था। आरोपी के ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है और यह आरोपी बच्चू गुर्जर, केशव डकैत गिरोह का सदस्य है। आरोपी बच्चू सिंह गुर्जर मासलपुर थाने के टॉप-10 बदमाशों में भी शामिल था।
Trending Videos
मासलपुर थानाधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का एएसपी शंकरलाल मीणा व डीएसपी अनुज शुभम सुपरविजन कर रहे हैं। अभियान में मारपीट और अपहरण के दो अलग-अलग मामलों में करीब तीन साल से फरार चल रहे आरोपी बच्चू पुत्र बलवीर गुर्जर उम्र 48 साल निवासी सकर घटा को सागर की पार भोजपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर एसपी द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
आरोपी की तलाश के लिए गठित टीमों द्वारा छिपने के स्थानों पर लगातार दबिश दी गई। इस दौरान आसूचना अधिकारी राजेश कुमार को आरोपी की सूचना मिली। पुलिस को सूचना मिली कि बच्चू सिंह गुर्जर भोजपुर के पास सागर की पार पर भैरो बाबा मंदिर आ रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। टीम में हेड कांस्टेबल गजराज सिंह, परमजीत सिंह, कांस्टेबल राजेश, राजेश, विक्रम सिंह, सतराम, वीरेन्द्र सिंह मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचा। सागर की पाल स्थित भैरो बाबा मंदिर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।
17 फरवरी 2023 की रात 12 बजे के करीब पीड़ित के पिता खेत पर रखवाली करने गए। घर से शाम को आठ बजे खेत पर चले गए। सुबह जब परिवार वाले वहां पहुंचे तो देखा पिता फत्ते पुत्र सोना खेत पर नहीं मिला। पीड़ित का पहले से बच्चू पुत्र बलवीर सकर घटा से विवाद चल रहा है। घटना को बच्चू व उसके साथियों ने अंजाम दिया था। बच्चू व उसके साथी फत्ते को खेत से उठाकर ले गए थे। पहले भी बच्चू व उसके साथियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया था।

Comments are closed.