Karauli Governor Held District Level Meeting Work Towards Delivering Schemes Of State And Central Government – Karauli News – Karauli:राज्यपाल ने ली जिला स्तरीय बैठक, बोले
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मंगलवार को करौली जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी विभागाध्यक्ष और जनप्रतिनिधि केंद्र और राज्य द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य करें। इससे दूरदराज के गांवों में रहने वालों के जीवन स्तर में सुधार होगा और वे मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे।
उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं, पलायन रोकने के प्रयासों और पेयजल आपूर्ति की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर और तलाई बनाने, डांग क्षेत्र में घर-घर पेयजल उपलब्ध कराने और जिले में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: धौलपुर आए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, बोले- वंचित तबके तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ
उन्होंने क्षय रोग उन्मूलन, पोषण योजनाओं और खनन श्रमिकों में सिलोकोसिस रोकथाम पर ध्यान देने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना और जननी सुरक्षा योजना का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मनरेगा में रोजगार सुनिश्चित करने, जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता देने और अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में विकास कार्य तेज करने पर जोर दिया। उन्होंने किसानों के लंबित कृषि कनेक्शन शीघ्र जारी करने, पीएम सम्मान निधि और अन्य योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना में पात्रजनों को ऋण वितरण और व्यवसाय बढ़ाने के लिए प्रेरित करने को कहा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बढ़ते तापमान को लेकर सरकार चिंतित, प्रशासन अलर्ट मोड पर
इससे पहले कलेक्ट्रेट में साफ सफाई और आसपास की टूटी सड़कों में पेच रिपेयर किए गए। साथ राज्यपाल के दौरे के दौरान फरियादियों और मीडिया का कलेक्ट्रेट में प्रवेश रोक दिया। राज्यपाल के दौरे के दौरान मीडिया से भी दूरी बनाए रखी गई। बैठक में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर प्रस्तुति दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, सीईओ जिला परिषद शिवचरण मीना और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
