Karauli Kirodilal Meena Inspected Development Works In Sapotra Said Action Will Be Taken Against Culprits – Amar Ujala Hindi News Live – Karauli:सपोटरा में किरोड़ीलाल ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, बोले

डॉ. किरोड़ीलाल मीणा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अचानक विधानसभा सपोटरा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे और ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। विधानसभा सपोटरा की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार और अनियमितता की मिल रही शिकायतों की जांच करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने जब हकीकत को देखा तो निर्माण संबंधी विकास कार्य कागजों में तो पाया गया। लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं मिला और कार्यों का भुगतान उठाने की बात भी सामने आई।
विधानसभा सपोटरा की कई ग्राम पंचायतों पर भ्रष्टाचार करके लाखों रुपये उठाने के आरोप पूर्व में कई बार लगे हैं, जिनकी सरकार के द्वारा जांच भी करवाई जा रही है और जिन ग्राम पंचायत की जांच प्रक्रियाधीन है। ऐसी पंचायतों का भुगतान नहीं करने के आदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए थे। इसके बावजूद धरातल पर कार्य नहीं होने और कागजों में कार्य दिखाकर सरकारी राजकोष से करोड़ों रुपये के भुगतान उठाने से खफा हुए डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने पंचायत समिति सभागार में पहुंचकर अधिकारियों की क्लास ली।
किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि विधानसभा सपोटरा की कई ग्राम पंचायतों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। उन्होंने खुद खेड़ला, बगीदा सहित अन्य ग्राम पंचायत में जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया तो विकास कार्य केवल कागजों में ही पाया गया, धरातल पर कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत खेड़ला में एक करोड़ से अधिक रुपयों के काम स्वीकृत हुए हैं। लेकिन कोई भी कार्य नहीं हुआ और ग्राम पंचायत के सरपंच को विकास कार्यों का कोई पता ही नहीं है।
डॉ. किरोड़ीलाल ने कहा कि भ्रष्टाचार का खेल खेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितना ही बड़ा हो और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन कार्यों का भुगतान उठा लिया गया है और कार्य नहीं किए गए हैं। ऐसे सरपंचों और अधिकारियों से सरकारी राशि की रिकवरी की जाएगी।
विधायक हंसराज मीणा ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के द्वारा ग्राम पंचायतो में पहुंचकर निरीक्षण करने को स्वागत योग्य कदम बताया है। विधायक हंसराज मीणा ने कहा है कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचार को भाजपा सरकार उजागर करेगी।

Comments are closed.