Karauli News: Congress Committee’s Demonstration At The District Collectorate – Amar Ujala Hindi News Live

प्रदर्शन करते जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा करौली कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। एडीएम को ज्ञापन सौंप कर राजस्थान में पेट्रोल की दरें हरियाणा के बराबर करने, अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे की गिरदावरी कराकर मुआवजा देने, कानून व्यवस्था सुधारने सहित विभिन्न मांग की है। इस दौरान हिंडौन विधायक अनीता जाटव, जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह, पीसीसी सचिव जोगिंदर सिंह, भूपेंद्र भारद्वाज, पूर्व जिला प्रमुख अभय कुमार मीणा सहित अन्य मौजूद रहे।
कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा ने बताया कि प्रदेश में अतिवृष्टि से हुई फसल खराबें की सरकार ने अभी तक गिरदावरी नहीं कराई है, जिससे किसान और गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की अतिवृष्टि फसल के नुकसान का मुआवजा दिलवाने, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, अवैध खनन पर रोक लगाने, बढ़ते महिला अपराध एवं अत्याचार के मामले, युवाओं के लिए रोजगार, बेरोजगारी भत्ता देने, पेट्रोल डीजल की कीमतें पड़ोसी राज्य हरियाणा के समान करने, बिजली पानी के संकट तथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग की है।
पीसीसी भूपेंद्र भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments are closed.