Karauli News: Heavy Rain Gave Relief From The Heat, Mood Of The Weather Changed Due To Rain In The Afternoon – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लगातार गर्मी और उमस की मार झेल रहे क्षेत्र के लोगों को रविवार की दोपहर राहत लेकर आई। सुबह से पड़ रही गर्मी और उमस से परेशानी के बीच रविवार दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया तथा आसमान में काले घने बादल छा गए, जिसके बाद करीब आधे घंटे हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत प्रदान की।
बारिश से सड़कों और गलियों में पानी बह निकाला, जिससे नदी, बांध और तालाब में भी पानी की आवक हुई। झमाझम बारिश से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल उठे।
मौसम विभाग ने भी अगले दो-तीन दिन क्षेत्र में माध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि क्षेत्र में सुबह से ही हल्के छितराए हुए बादल छाए हुए थे, जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही थी। दोपहर बाद अचानक से क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला और घने बादल छा गए तथा रिमझिम बूंदों के साथ शुरू हुआ दौर झमाझम बारिश में बदल गया। बारिश से क्षेत्र के तापमान में भी गिरावट आई और गर्मी से राहत मिली है। दूसरी ओर बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं। बारिश के बाद अब बाजरे की फसल की बुवाई शुरू होगी।

Comments are closed.