Karauli News: Investment Proposals Worth Rs 1002.20 Crore At Karauli Rising Rajasthan Investors Meet – Amar Ujala Hindi News Live

करौली राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राईजिंग राजस्थान करौली जिला इंवेस्टर्स मीट का आयोजन शुक्रवार को यहां एक होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि राईजिंग राजस्थान के तहत निवेशकों को आमंत्रित करने तथा प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार सराहनीय पहल कर रही है। निवेशकों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्त किया है, जिससे निवेशकों कि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण होगा तथा राज्य का चौतरफा विकास होगा।
प्राकृतिक संसाधनों की भरमार
विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि जिले में उद्योगों के विकास की पूर्ण संभावना तथा अनुकूल वातावरण है। सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने कहा कि जिले में प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधनों की भरमार है। इसके लिए निवेशकों से निवेश के लिये प्रयास किए जाने चाहिए।
निवेशक अधिक निवेश करें
जिला प्रभारी सचिव आशुतोष पेड़णेकर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिला स्तर पर इन्वेस्टर मीट में उद्यमियों के साथ किए गए एमओयू धरातल पर आएंगे, सभी निवेशक राईजिंग राजस्थान के तहत अधिक से अधिक निवेश करें। राज्य सरकार व जिला स्तर पर एनओसी से संबंधित समस्त कार्य समय पर सम्पादित किए जाएंगे। कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने इनवेस्टर मीट का परिचय और इस सम्बन्ध में किए गए प्रयासों की जानकारी दी। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री व अन्य अतिथियों ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर समिट का शुभारंभ किया। उद्यमी गोपाल शर्मा, दिलीप गुप्ता, बनवारीलाल शर्मा, जगनलाल मीणा, महेश बेनीवाल, बजरंगलाल मोदी आदि ने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल, सीईओ शिवचरण मीणा, एएसपी गुमनाराम, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
47 निवेशकों से प्राप्त हुए करीब 1002.20 करोड़ रुपए के प्रस्ताव
जिले में अभी तक 47 निवेश प्रस्ताव करीब 1002.20 करोड़ रुपये के प्राप्त हुए हैं, जिनसे लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। विभिन्न क्षेत्रों में जिले में निवेश किया जाएगा। इन्वेस्टर्स मीट में सिलिका सेण्ड, सेण्ड स्टोन, मेसनरी स्टोन, लोह अयस्क, कृषि प्रसंस्करण, प्लास्टिक प्रसंस्करण, होटल एवं रेस्टोरेन्ट, वेयर हाउसेज एवं कोल्ड स्टोरेज, मिनरल वाटर्स, गुलाल निर्माण आदि उद्योगों से जुड़े समझौता इनवेस्टर्स मीट में किए। राज्य व जिले से संबधी लघु फिल्मों का प्रदर्शन, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा व अन्य केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
गत मीट से 7 गुना अधिक निवेश
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक गणेश शर्मा ने बताया कि गत इन्वेस्टर्स मीट में 138 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिससे लगभग 7 गुना अधिक निवेश जिले को राईजिंग राजस्थान में प्राप्त हुए हैं। उद्योगपतियों और राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे समझौता ज्ञापन में अधिकांश उद्यमियों द्वारा आगामी 2 वर्षो में निवेश संभावनाओं को वास्तविक धरातल पर उतारने का वादा किया गया है।

Comments are closed.