Karauli News: Roadways Bus Fell Into The Ditch In An Attempt To Save The Farmer’s Bugga, Accident Averted – Karauli News
करौली रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी शिवदयाल शर्मा ने बताया कि बस हिंडौन से सवारी लेकर कैलादेवी जा रही थी कि रीठौली गांव के पास अचानक सामने आए एक किसान बुग्गा के साथ टकराव से बचने के प्रयास में चालक ने बस को मोड़ दिया, जिससे बस खाई में जा गिरी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: BJP प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसली, बिहार दिवस के कार्यक्रम में महिला नेता को क्या कह गए राठौड़
हादसे के बाद दूसरी बस को बुलाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक रवाना किया गया। वहीं घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे के वक्त मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन समय पर मदद मिलने से बड़ा नुकसान टल गया।
क्या होता है किसान बुग्गा?
किसान बुग्गा एक देसी जुगाड़ वाहन होता है, जिसे आमतौर पर गांवों में सामान ढोने या आने-जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे मोटर साइकिल के इंजन या अन्य छोटे इंजन से जोड़कर तैयार किया जाता है। इस तरह के वाहन सड़क पर धीमी गति से चलते हैं और सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरते, जिसके चलते कभी-कभी दुर्घटनाओं की वजह बन जाते हैं।
