Karauli Rajrani Sharma Female Chairperson Of Current Board Of Karauli Municipal Council Took Charge Third Time – Karauli News
करौली नगर परिषद के वर्तमान बोर्ड में तीसरी बार बदलाव हुआ है। नगर परिषद सभापति के रूप में पार्षद डॉ. राजरानी शर्मा ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पूनम पचौरी की जगह नगर परिषद की कमान संभाली।
इस दौरान राजरानी शर्मा ने विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद पदभार संभाला और जन समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर भाजपा की सांसद प्रत्याशी इंदु देवी जाटव, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, शहर मंडल अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, जिला महामंत्री धीरेंद्र बैसला, जिला उपाध्यक्ष सुरेश शुक्ला सहित कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: झुंझुनूं में बेटे की चाह, लेकिन पैदा हुई बेटी…मां ने टंकी में डुबाकर मार डाला
डॉ. राजरानी शर्मा वर्ष 2020 में कांग्रेस के टिकट पर वार्ड 34 से पार्षद निर्वाचित हुई थीं। हालांकि, 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने और उनके पति, कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य रहे सुशील शर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया।
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार, ये रहा पूरा मामला
पूर्व सभापति राशिदा खातून को गंभीर शिकायतों के चलते निलंबित किया गया था। इसके बाद, जुलाई 2024 में भाजपा पार्षद पूनम पचौरी को कार्यवाहक सभापति बनाया गया था। इससे पहले, दिसंबर 2020 में हुए सभापति चुनाव में कांग्रेस की राशिदा खातून के सामने भाजपा की पूनम पचौरी प्रत्याशी थीं।
