Karauli : Tractor Trolley Stuck In A Pit On The Highway, Life In Danger Due To Negligence Of Administration – Amar Ujala Hindi News Live

गड्ढे में फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कलेक्ट्री सर्किल एनएच-23 पर रेत से भरी चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली एक गड्ढे में फंस गई। गड्ढे में फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली को कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। ट्रॉली अटा अस्थल से करौली के गुलाब बाग क्षेत्र की ओर जा रही थी। पुराने कलेक्ट्री चौराहे पर हाईवे से गुजरते समय यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बच गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
गौरतलब है कि शहर के मध्य से गुजरने वाला हाईवे इन दिनों कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। हाईवे पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो रहे हैं और कई स्थानों पर सड़क के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण सड़क खोखली हो रही है। खोखली सड़क के चलते आए दिन वाहन चालक और राहगीर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।
क्षतिग्रस्त हाईवे को लेकर कई बार स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी प्रशासन से समाधान की मांग कर चुके हैं लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते हाईवे को दुरुस्त नहीं कराया जा सका, जिसके चलते आमजन को परेशानियों और दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है।

Comments are closed.