Karda Police Took Action Under Operation Bhaukaal In Jalore Poppy Husk And Truck Seized – Jalore News

ट्रक जब्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौर में पुलिस का मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस की इस सख्ती का नतीजा है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त लोग अब गिरफ्त में आने लगे हैं। इसी कड़ी में करड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.187 किलोग्राम डोडा पोस्त और 51 ग्राम पाउडरनुमा मादक पदार्थ जब्त किया। इसके साथ ही दो संदिग्ध ट्रकों को भी कब्जे में लिया गया है।

Comments are closed.