Kargil Vijay Diwas Cm Dhami Announced Amount Given To The Families Of The Martyrs Will Be Increased 50 Lakhs – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम धामी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों के परिजनों को अब प्रदेश सरकार अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में 50 लाख रुपये देगी। अभी तक यह राशि 10 लाख रुपये थी। साथ ही शहीद सैनिक के आश्रितों को सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए दो साल की अवधि को बढ़ाकर पांच साल किया जाएगा।
Trending Videos
शुक्रवार को गांधी पार्क में कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद होने वाले सैनिकों के लिए कई घोषणाएं की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि कर उनके परिजनों को भी सम्मानित किया। धामी ने कहा, शहीदों के आश्रितों को अब डीएम कार्यालय व अन्य विभागों में समूह ‘ग’ और समूह ‘घ’ के पदों पर नियुक्ति जाएगी।
सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदाकर्मियों को उपनल की भांति अवकाश प्रदान करने की घोषणा की। कहा, कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए हमारे वीर जवानों ने पराक्रम और अदम्य साहस का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा है। उससे पूरे विश्व ने भारतीय सेना का लोहा माना। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
कहा, सैनिक पुत्र होने के नाते उन्होंने बचपन से ही एक सैनिक और उसके परिवार के संघर्ष को देखा है। कारगिल युद्ध के समय अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे। हमने युद्ध भी जीता और वैश्विक स्तर पर कूटनीति में भी जीत हासिल की। वाजपेयी सरकार ने शहीदों का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ करने की व्यवस्था की थी।
कहा, राज्य में अग्निवीरों को सरकारी सेवाओं में आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा। इसके लिए एक्ट लाया जाएगा। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा, अभी तक 26 आश्रितों को सरकारी दी गई। प्रदेश सरकार ने राज्य के वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों को दी जाने वाली एकमुश्त धनराशि में वृद्धि की गई है।

Comments are closed.