Karnal:चौकी में एसआई ने नाबालिग को दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर, केस, झगड़े के मामले में बुलाया गया था – Karnal: Si Gave Third Degree Torture To Minor In Outpost
विस्तार
हरियाणा के करनाल में सेक्टर-4 चौकी में मारपीट के मामले में बंद करने के बाद एक नाबालिग को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया। इस दौरान नाबालिग को पट्टे और डंडों से बेरहमी से पीटा गया और थप्पड़ मारे गए। इस मामले में उप पुलिस अधीक्षक यातायात की जांच के बाद चौकी प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
सेक्टर-4 स्थित गामड़ी निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़े बेटे के साथ करीब सात दिन पहले आर्यन का झगड़ा हो गया था। बाद में दोनों पक्षों के बीच पंचायत में समझौता हो गया मगर इसके बाद आर्यन का दोस्त हिमांशु उसके बेटे से रंजिश रखने लगा।
आरोपी युवक गैंग बनाकर पीड़ित के बेटे की रेकी करते रहे। 13 जून को हिमांशु और उसके साथियों ने सेक्टर-4 पेट्रोल पंप के पास बेटे को घेर लिया और मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों के परिजनों ने पीड़ित के बेटे के खिलाफ ही सेक्टर-4 चौकी में शिकायत दे दी। इसी मामले में पिता और बेटे को पुलिस ने चौकी बुलाया।
22 जून को पिता और बेटे चौकी पहुंचे और पुलिस चौकी इंचार्ज ईलम सिंह से मिले व कहा कि उनका बेटा बेकसूर है। आरोप है कि इसके बाद उन्हें दिनभर चौकी में बैठाकर रखा गया। जिसके बाद आरोपी के मामा ने पुलिस चौकी इंचार्ज पर चालान करने का दबाव बनाया। पुलिस चौकी प्रभारी बाद में पीड़ित के बेटे को अंदर ले गए।
आरोप है कि एसआई ने चौकी के अंदर नाबालिग की बुरी तरह पिटाई की। धमकाया कि अगर पंचायत के लोगों से शिकायत की तो वह 307 का मुकदमा दर्ज कर देंगे। डर के कारण बेटा परिजनों को आपबीती नहीं बता सका।
जब वह रात में दर्द से कराह रहा था तो परिजनों ने उसकी कमीज उतारकर देखी। तब शरीर पर डंडे और पट्टों के निशान बने थे। बाद में परिजनों को बेटे ने बताया कि उसके चेहरे पर थप्पड़ मारे और लाठी-डंडों से पीटा है। जिसके बाद परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर जांच उप पुलिस अधीक्षक यातायात को सौंपी गई। जांच के बाद एसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

Comments are closed.