Karnal: Attempt To Steal In Inspectors House, Escaped After Hearing People Outside The House – Amar Ujala Hindi News Live
जिस समय चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे घर के बाहर लोगों की आहट सुनकर दीवार फांदकर फरार हो गए।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के करनाल में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, दिल्ली के इंस्पेक्टर के सीएचडी सिटी स्थित घर में चोरी का प्रयास किया गया। सीएचडी सिटी करनाल निवासी मनोज नरवाल ने सदर थाना पुलिस को बताया कि वह 14, 15 व 16 अगस्त को अपने परिवार के साथ घूमने गया था। जब वह परिवार सहित 17 अगस्त की देर रात 2.40 बजे घर पर पहुंचा तो किसी ने उसके घर के पीछे बैक यार्ड का सीसीटीवी तोड़ घर में प्रवेश किया और घर के पीछे की खिड़की व दरवाजे तोड़ने का प्रयास किया।
मनोज नरवाल ने बताया कि चोर उसके घर के अंदर सीसीटीवी तोड़ने के बाद घुसे। घटना के अगले दिन पड़ोस के अन्य घरों में लगे सीसीटीवी की जांच की तो एक आई-10 गाड़ी 17 अगस्त की रात को 1.36 बजे सीएचडी सिटी के बीच वाले गेट से अंदर आई और 1.40 बजे उनके घर के पीछे वाले प्लॉट के सामने आकर खड़ी हो गई।
उसके बाद कार सवार चोर ने रात को 1.46 बजे उनके घर पर पीछे वाला सीसीटीवी तोड़ दिया और पीछे बैक यार्ड से घर में प्रवेश किया। चोर ने घर के बैक यार्ड में घुसने के बाद 54 मिनट तक खिड़की व दरवाजे तोड़ने का प्रयास किया। चोर के भागने का वीडियो पड़ोसी के घर के कैमरे में कैद हो गया।

Comments are closed.