Karnal: Gharaunda Tehsildar Apologized To Sarpanch, Accused Of Indecency – Amar Ujala Hindi News Live

करनाल में मंत्री को जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता।
– फोटो : संवाद
विस्तार
करनाल में कष्ट निवारण समिति की बैठक संपन्न होने के बाद जैसे ही राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने आमजन की समस्याएं सुनना शुरू किया तो पीर बड़ौली गांव के सरपंच ने घरौंडा तहसीलदार पर अभद्रता के आरोप जड़ दिए। उन्होंने लिखित शिकायत देते हुए कहा कि तहसीलदार ने उन्हें अपने कार्यालय से अभद्रता करते हुए बाहर भेजा है।
इस पर मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने तहसीलदार को मौके पर बुलाया। हालांकि तहसीलदार बैठक में उपस्थित नहीं थे। उन्हें मौके पर बुलाकर राज्यमंत्री ने करीब 20 मिनट तक मामले को सुना और उन्हें जमकर फटकार लगाई। इसके बाद तहसीलदार को माफी मांगनी पड़ी।
वहीं बैठक से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर राज्यमंत्री ने उपायुक्त से तहसीलदार को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण लेने के भी निर्देश दिए। मामले के दौरान सरपंच सोनू ने बताया कि वे किसी काम से तहसीलदार के कार्यालय गए थे। आरोप लगने पर राज्यमंत्री के पास बैठे घरौंडा विधायक ने भी आरोपों की पैरवी करते हुए तहसीलदार का व्यवहार ठीक न होने की बात कही। विधायक ने भी तहसीलदार को जनता के साथ ठीक व्यवहार करने की नसीदत दी।
अगली बार मामले सुनने से पहले लूंगा हाजिरी
राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपनी पहली बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की सोच है कि कार्यालयों में आने वाले शिकायतकर्ता की तुरंत सुनवाई की जाए और पूरा मान सम्मान दिया जाए। अगर अधिकारी सरकार की सोच के विपरित नागरिकों के साथ ठीक व्यवहार नहीं करेगे तो संबंधित अधिकारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इसलिए अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाना होगा। इतना ही नहीं सभी विभागों के एचओडी बैठक में समय पर पहुंचना सुनिश्चित करेगें, अगर कोई भी अधिकारी बिना बताए गैर हाजिर रहा तो विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगली बार बैठक की शुरुआत में हाजिरी लिया करूंगा।

Comments are closed.