Karwa Chauth 2022 Weather Update: जयपुर, अजमेर, उदयपुर, अहमदाबाद, सूरत के मौसम का हाल, जानें गुजरात और राजस्थान में कब दिखेगा चांद
Karwa Chauth 2022 Weather Update: आज करवाचौथ मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. महिलाओं को आज चांद के निकलने का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. जानिए जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, गांधीनगर, जोधपुर, पुष्कर, अजमेर, जोधपुर में क्या है मौसम का हाल और कब निकलेगा चांद.
Karwa Chauth 2022 Weather Update: आज का दिन महिलाओं का है. महिलाएं आज अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर निर्जला व्रत करती हैं. शाम को वह सज-धजकर तैयार होती हैं, करवा चौथ की कथा सुनती हैं और चांद का दीदार करके ही पति के हाथों अपना व्रत खोलती हैं. दिनभर व्रत कर रही महिलाओं को इस बात की भी चिंता होती है कि आज मौसम कैसा रहेगा और चांद कब निकलेगा. जयपुर, अजमेर, उदयपुर, अहमदाबाद, गांधीनगर, पुष्कर, जोधपुर, सूरत के साथ ही पूरे गुजरात और राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा और चांद कब निकलेगा यह हम आपको बता रहे हैं.
राजस्थान और गुजरात में आज बारिश के आसार नहीं हैं और मौसम दिनभर साफ रहने की उम्मीद है. जयपुर, उदयपुर, पुष्कर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर सहित राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज दिनभर तेज धूप देखने को मिलेगी और अधिकतम तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. उधर अहमदाबाद, सूरत और गांधीनगर सहित गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में भी दिनभर धूप खिली रहेगी और अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री तक जा सकता है, साथ ही हवा भी 11 किमी की रफ्तार से चलेगी. यानी करवाचौथ के अवसर पर गुजरात में मौसम सुहावना बना रहेगा
शुभ मुहूर्त
आज करवाचौथ के दिन सुबह 11.44 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त है. दोपहर में 2.03 बजे से 2.49 बजे तक विजय मुहूर्त है और शाम को 4.08 से 5.50 बजे तक अमृत काल रहेगा. इन मुहूर्तों में पूजा करने से शुभ लाभ मिलता है. शाम को महिलाएं व्रत कथा पढ़ और सुनकर करवाचौथ की पूजा करती हैं और फिर उन्हें इंतजार होता है चांद निकलने का.
कब दिखेगा चांद
- जयपुर – 8.18 बजे
- अजमेर – 8.25 बजे
- उदयपुर – 8.33 बजे
- अहमदाबाद – 8.41 बजे
- गांधीनगर – 8.51 बजे
- पुष्कर – 8.26 बजे
- जोधपुर – 8.32 बजे
- सूरत – 8.44 बजे
Comments are closed.