Karwa Chauth 2024 Top 10 wishes quotes Whatsapp status romantic love shayari for Partner Hindi दिल छू लेंगी करवाचौथ से जुड़ी ये टॉप 10 शायरियां, पार्टनर को जताना हो प्यार या सहेलियों को भेजनी हों विशेज;कर लें सेव, रिलेशनशिप टिप्स
Karwa Chauth Shayari: करवाचौथ पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना हो या अपनी सहेलियों को करवाचौथ की विशेज भेजनी हों, ये टॉप 10 शायरियां आपके बहुत काम आएंगी।
करवाचौथ का त्योहार हर पति-पत्नी के लिए बेहद ही खास होता है। ये लगभग इकलौता त्यौहार है जो पति-पत्नी के अनोखे और अटूट रिश्ते को सेलिब्रेट करता है। जहां पत्नी अपने पति के लिए सारा दिन निर्जला व्रत रख उसके मंगल की कामना करती हैं, वहीं पति भी अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने में कोई कसर बाकी नहीं रहने देना चाहते। ऐसे में अपने दिल की बात कहने के लिए इससे बेहतर दिन भला क्या हो सकता है, और जब बात आए दिल की भावनाओं को जाहिर करने की तो शायरी से बेहतर क्या। तो बस इसलिए आज हम आपके साथ करवाचौथ से जुड़ी स्पेशल शायरियां शेयर करने वाले हैं। इन्हें आप अपने पार्टनर के साथ-साथ अपनी सहेलियों के साथ भी शेयर कर सकती हैं।
1) तुम्हारे लिए मैंने रखा है व्रत
तुम्हारे साथ जीवनभर रहना है संग
हर शाम को बनाना है करवा चौथ की तरह स्पेशल
तुम्हारे साथ मेरे जीवन की हर पल को करना है शेयर
थामा है आपका हाथ, तभी रहता है जीवनभर साथ
प्यार से मनाएंगे करवा चौथ का त्योहार
2) सजने-संवरने का दिन आया है
प्यार का पैगाम लाया है
कुछ कहने, तो कुछ बताने आया है
इस दिन के साथ दो प्यार करने वालों के दिल का हाल जानने आया है
करवा चौथ पर दोनों रहें साथ
इसलिए ये खास दिन हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां भर के लाया है
3) हाथों में सजाई आपके नाम की मेहंदी
पहनी हैं लाल चूड़ियां, प्यार से लगाया है मांग में सिंदूर
पहना है सुहाग का जोड़ा, सजाई है खाली
भगवान आपकी उम्र को कर दें लंबी
यही दुआ हो जाए कबूल
4) चांद की चमक के साथ
सांसो की महक के साथ
श्रद्धा की रात लिए
विश्वास की सौगात लिए
पति की मंगल कामना लिए
आई है यह खास रात !
हैप्पी करवा चौथ!
5) चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।
6) व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
हो लंबी उम्र तुम्हारी
हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ !
7) करवा चौथ का व्रत,
लाए आपके रिश्ते में और भी गहराई,
पिया संग हो खुशियों की छांव सदा हर पल।
करवा चौथ मुबारक हो!
8) सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं
माथे पर अपने सिंदूर लगाएं
खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में
रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं
9) हर जीवन में आपका संग मिले
इसी जोड़े में हर जीवन मिले
कोई और तमन्ना ना हो मेरी
जब भी याद करूं तुम्हें
आप हमेशा मेरे पास मिले।
10) जोड़ी आपकी-मेरी कभी बिखरे ना,
आप हमसे कभी रूठें ना,
हर जन्म में एक-दूजे का साथ निभाएंगे
हर घड़ी में मिलकर खुशियां मनाएंगे।

Comments are closed.