Kashmir Chandra Of Haryana Went To Italy Via Donkey Route, Returned To His Country And Started Business – Amar Ujala Hindi News Live

गांव मानकपुर निवासी कश्मीर चंद्र
– फोटो : संवाद
विस्तार
यूरोप के कई देशों में गांव मानकपुर निवासी कश्मीर चंद्र ने 20 साल तक हाड़तोड़ मेहनत की। अधिक कमाई के चक्कर में डंकी रूट के जरिये इटली में प्रवेश किया। इटली में करीब 18 से 19 साल तक खेत-खलिहान में काम किया। हादसे में घायल होने के बाद अपने वतन लौटकर मुर्गी फार्म (पोल्ट्री फार्म) खोला। इस कारोबार के जरिये सालाना करीब 50 लाख रुपये की आमदनी हो जाती है।

Comments are closed.