Katni After Death Saroj Jaiswal Will Now Brighten World Of Others She Found Mother Who Made This Mla Famous – Katni News
कटनी के मुड़वारा विधायक ने अपनी मां की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए उनके नेत्र को दान कर दिया है। दरअसल, बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल की मां सरोज जायसवाल ने लंबे वक्त से बीमार चल रही थी। इसी दौरान उन्होंने पांच अप्रैल की शाम को अंतिम सांस ली। लेकिन वो मरने से पहले अपनी आंखें किसी और को दान करना चाहती थी। इसलिए विधायक संदीप जायसवाल ने उनके निधन के पश्चात उनकी अंतिम इच्छा पूरी करते हुए नेत्रदान की प्रक्रिया कराई गई। यह कार्य उनकी सामाजिक भावना और सेवा भाव का जीवंत उदाहरण बना।

Comments are closed.